Bihar Police SI Recruitment 2020 Exam
Bihar Police SI Recruitment 2020 Exam में SI और Sergeant के 2213 पदो के लिए भर्तियां आयी है
इसी बीच बिहार में SI और Sergeant के 2213 पदो के लिए भर्तियां आयी है,पूरे भारत से इसके लिए उम्मीवार आवेदन दे सकते है परन्तु आरक्षण केवल बिहार(Bihar) के उम्मीवारों को ही मिलेगा।
कोरोना काल में जहां भारत में लाखो नहीं बल्कि करोड़ों लोगो की जॉब चली गई है,जहां लोगो को दूर दूर तक जॉब मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे ना सरकारी जॉब ना ही प्राइवेट जॉब, ऐसी स्थिति में बिहार में इस प्रकार की जॉब की vacancies आना बिहार के लोगो के लिए और पूरे भारत के लिए खुशखबरी है ।बिहार सरकार corona pandemic से लड़ते हुए अपने लोगो के लिए रोजगार पैदा करने का भी पूरी कोशिश कर रही है और इसी कोशिश में बिहार में SI और Sergeant के पदो पर 2213 भर्तिया निकली है।
बिहार पुलिस एसआई भर्ती 2020 के महत्वपूर्ण तिथियां / Bihar Police SI Recruitment 2020 Exam date :
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत : 16 अगस्त 2020
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 29 सितंबर 2020
प्रारंभिक परीक्षा की तारीख : बाद में अधिसूचित किया जाना है
परीक्षा की तिथि : बाद में अधिसूचित किया जाना है
पीईटी की तारीख :बाद में अधिसूचित किया जाना है
apply here for this post : click here
आवेदन हेतु पुरुषों की आयु 20 से 37 वर्ष व महिलाओं की आयु 20 से 40 वर्ष तक होनी चाहिए।
इसके आवेदन हेतु निर्धारित शुल्क :
700/- GEN/OBC/EWS
400/- ST/SC
नौकरी में सबसे अच्छी बात है इसका पद और salary.
इस नौकरी को पाने वाले उम्मीदवार को काफी अच्छी salary मिलने वाली है जो कि 35,400 से लेकर 1,12,400 रुपए के बीच होगी।
बिहार पुलिस SI चयन प्रक्रिया 2020
Written Prelims Exam
Written Mains Exam
Physical Efficiency Test (PET)
download PDF of bihar police recruitment : click here
यह नौकरी काफी अच्छी salary दे रही है,इसलिए देश भर से लाखों लोग इसके लिए apply करेंगे,अत: इस हेतु आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि है,
24 सितम्बर 2020.
अगर आप भी योग्य है तो आवेदन जरूर भरे ओर साथ ही हमसे जुड़े रहे इसी ही jobs ki update के लिए।
for more information of latest job and vacancy : click here
No comments: