Ignou re - registration 2020, ignou पंजीकरण 2020 , ignou हॉल टिकट
एडमिशन लेने और रजिस्ट्रेशन करने वालो के लिए खुशखबरी 31 अगस्त है आखिरी तारीख :
Ignou re - registration 2020, ignou, ignou परिणाम, ignou हॉल टिकट, ignou हॉल टिकट,
ignou assignment , ignou बीए परिणाम, nta ignou
IGNOU:
16 अगस्त से बढ़ाकर अब इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने अपनी exam registation के लिए अंतिम तारीख अब 31 अगस्त कर दी है, अर्थात् जो भी उम्मीवार इस यूनिवर्सिटी कि exam registation देना चाहते है वे अब 31 अगस्त तक Re-registation कर सकते है।
nta ignou
देश ने कोरोना वायरस की इस महामारी से Student सबसे ज्यादा प्रभावित हुए है , एक तरफ अपनी का का खतरा दूसरी तरफ अपने Carrier का।
इसलिए इस महामारी को ध्यान में रखते हुए IGNOU ने भी Re-registration कि तारीख 31 अगस्त कर दी है।
इस Re-registration कि तारीख बढ़ने से कई योग्य उम्मीवार जो किसी कारण से registration नहीं करा सके थे उनके लिए अब ये अवसर सुनहरा है। Registration कराने के बाद उम्मीवारों को मोबाइल नंबर पर समय समय पर अपडेट मिलती रहेगी।
कैसे करे Registration ?
1. सबसे पहले इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
2. वेबसाइट के होमपेज पर रजिस्टर ऑनलाइन सेक्शन में फ्रेश एडमिशन पर क्लिक करें, इससे एक नया पेज ओपन करने का Option आपके सामने होगा।
3. अब एक नया पेज ओपन होने पर अपनी ID और password का उपयोग कर लॉगइन करें।
4. लॉगइन करते ही फॉर्म में मांगी गई जानकारियों भरें जिससे फार्म आसानी से भरा जाएगा।
ignou hall ticket : not reveal
ignou assignment : not reveal
ignou ba result : not reveal
No comments: