NEET UG 2020 Exam / JEE MAINS AND ADVANCED 2020 EXAM

NEET UG 2020 Exam / JEE MAINS AND ADVANCED 2020 

EXAM:  सुप्रीम कोर्ट ने लिया फैसला 13 सितंबर को ही होगी  neet  

ug 2020 exam online



                                                                      photo credit: sushil verma


देशभर के students के मन में अटकलें थी कि आखिर उन्होने जिस neet ug exam के लिए इतनी तैयारियां की है वह exam वो दे भी पाएंगे या नहीं, आज सुप्रीम कोर्ट ने इन सारे सवालों के जवाब देते हुए कहा दिया है कि exam तय की गई तारीख अर्थात् 13 सितंबर को ही होंगे।


Exam देने के नियमो में NTA (National testing agency) ने कुछ बदलाव किए है,अब एक बेंच पर केवल एक ही छात्र अथवा छात्रा बैठेगी,3000 के बजाय 6000 कि गई है परीक्षा केंद्रों की संख्या, अब उम्मीदवार अपनी सुविधा के अनुसार भी चुन सकते है अपना परीक्षा केंद्र।


15 लाख से ज्यादा उम्मीवार देंगे exam,हालाकि 15 लाख लोगो के लिए exam conduct करना अपने आप में एक बड़ी चुनौती है पर केंद्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि बच्चों के भविष्य के साथ कुछ गलत न हो इसके लिए हमें ये कदम उठाना पड़ेगा। इस महामारी के चलते हम देश के भविष्य को दाव पर नहीं लगा सकते,बच्चे जरूर परीक्षा देंगे और निश्चित की गई तारीख पर ही देंगे।

                                                            Image Source : INDIA TV

मेल कैंडिडेट्स / male candidate : 


1. NEET के ड्रेस कोड के अनुसार, मेल कैंडिडेट्स को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे आधी बांह की शर्ट / टी-         शर्ट पहनें, क्योंकि परीक्षा में फुल स्लीव शर्ट पहनने की अनुमति नहीं है।


 2.  कपड़े हल्के होने चाहिए यानी जिप जेब, जेब, बड़े बटन और ज्यादा कढ़ाई वाले कपड़े नहीं होने चाहिए।


 3.    मेल कैंडिडेट्स ट्राउजर और सिंपल पैंट पहन सकते हैं, हालांकि, कुर्ता पायजामा की अनुमति नहीं है।


4.  परीक्षा हॉल में जूते मना हैं,ऐसे में कैंडिडेट्स सैंडल और चप्पल पहन सकते हैं।


   फीमेल कैंडिडेट्स / female candidate : 


 1.ऐसे कपड़े न पहनें जिनमें कढ़ाई, फूल, ब्रोच या बटन हों, क्योंकि ऐसे कपड़ों की परीक्षा के दौरान अनुमति नहीं हैं।


 2.फुल आर्म लेंथ वाले कपड़े ना पहने। फीमेल कैंडिडेट्स को भी आधे आस्तीन के कपड़े पहनने होंगे।


 3.हाई हील्स और मोटे जूते पहनने से बचें। इसके बजाय सैंडल या चप्पल का इस्तेमाल करें।


4.फीमेल कैंडिडेट्स को किसी भी प्रकार के आभूषण जैसे कि बालियां, नाक के छल्ले, अंगूठियां, पेंडेंट, हार, कंगन या पायल पहनने की अनुमति नहीं हैं।


वर्जित आइटम


1. पेन, पेपर, पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, स्केल, राइटिंग पैड, इरेजर, इलेक्ट्रॉनिक कैलकुलेटर, स्कैनर, पेन ड्राइव, इत्यादि जैसे आइटम सख्त वर्जित हैं।


 2.संचार उपकरणों जैसे मोबाइल फोन, इयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, स्वास्थ्य-बैंड को अंदर जाने की अनुमति नहीं है।


 3.व्यक्तिगत सामान जैसे वॉलेट, काले चश्मे, हैंडबैग, बेल्ट, टोपी आदि परीक्षा के दिन नहीं ले जा सकते।


 4.मधुमेह के उम्मीदवारों को ताजे फल / चीनी की गोलियां और परीक्षा हॉल के अंदर एक पारदर्शी पानी की बोतल ले जाने की अनुमति होगी।


5. उमीदवारों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से 1 घंटे पहले ही परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा |

click here is the link to apply : click here


jee / jee main / jee advanced / jee main registration / nta jee / jee exam / iit jee

neet / neet main/ neet advanced / jee main registration / nta neet / neet exam 




No comments:

Powered by Blogger.