Top 5 web series in hindi 2020


 Top 5 web series 2020 का साल covid-19 और कई प्राकृतिक आपदाओं के कारण काफी बुरा गुजर रहा है पर लॉकडाउन के बीच कई ऐसी webseries हम तक पहुंची है जो कि बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों से बेहतर है।

तो आइए जानते है ऐसी ही top-5 webseries जो कि 2020 में अब तक आ चुकी है।


1.  SPECIAL OPS :

नीरज पांडे के डायरेक्शन में बनी ये webseries आपको देश भक्ति के असल मायने बताती है।

Kay Kay Menon का अभिनय आपकी आंखें उन पर से हटाने की मंजूरी नहीं देता, अच्छी स्क्रिप्ट और अच्छी एक्टिंग के साथ ये webseries एक दमदार पैकेज है एंटरटेनमेंट का।

watch trailer :


2.ASUR - WELCOME TO YOUR DARK SIDE :

इंडियन मैथालॉजी के concept पर आधारित यह webseries आपको बेहद रोमांच देती है और सस्पेंस और थ्रिलर से भरी ये webseries एक अच्छा सोशल मैसेज भी देती है। अरशद वारसी और बरुन सोबती कि एक्टिंग दमदार है।



3.PATAL LOK :

Anushka Sharma के production में बनी पाताल लोक एक क्राइम थ्रिलर webserie है जो कि समाज की वर्तमान स्थिति से हमें रूबरू कराती है, जयदीप अहलावत उर्फ हाथिराम चौधरी का अभिनय लाजवाब है।



4.BANDISH BANDITS :

आनंद तिवारी ने एक नए concept को ध्यान में रखकर एक अच्छी और दमदार webserie बनाई है जो कि देखते ही बनती है, शंकर एहसान लॉय का संगीत कहानी कि गहराई तक जाता है, सारे कलाकारों की एक्टिंग बहुत अच्छी है,संगीत प्रेमियों के लिए ये वेब सीरीज एक वरदान है।




5.Aarya :

Sushmita Sen ने कई सालो बाद पर्दे पर वापसी की पर उसी अंदाज में जिस अंदाज़ के लिए वो जानी जाती थी, अच्छी कहानी और अच्छे अभिनय के दम पर ये webseries 2020 कि top-5 webseries में जगह बनाती है।



No comments:

Powered by Blogger.